ऋषिकेश: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, शेयर की ये खास तस्वीर

इंटरनेशनल योग फेस्टिवल के मद्देनजर उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और फील्डिंग के बादशाह कहे जाने वाले जोंटी रोड्स ने गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर को लोग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जोंटी रोड्स (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. इंटरनेशनल योग फेस्टिवल (International Yoga Festival) के मद्देनजर उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और फील्डिंग के बादशाह कहे जाने वाले जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर को लोग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जोंटी रोड्स ने देव भूमि उत्तराखंड में मां गंगा की पवित्र नदी में स्नान किया. इस दौरान उन्होंने गंगा दर्शन (Ganga Darshan) के दौरान पूजा-अर्चना कर रहे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की.

जोंटी रोड्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गंगा के शीतल पानी में डुबकी लगाने के शारीरिक और आध्यात्मिक फायदे होते हैं. वैसे जॉन्टी रोड्स भारत सहित यहां की संस्कृति से बहुत लगाव रखते. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया जीन रोड्स रखा हुआ है. यह भी पढ़े-पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स हुए गली बॉय के फैन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी से की ये स्पेशल डिमांड

जोंटी रोड्स का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इंटरनेशल योग वीक पर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने 1 से 7 मार्च के बीच ऋषिकेश में योग महोत्सव का आयोजन किया हुआ है. वही इस फेस्टिवल को खत्म होने में सिर्फ तीन दिन बचे हुए हैं. अब तक देश विदेश के योग से जुड़े कई लोग यहां शिरकत कर चुके हैं.

Share Now

\