पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक अपने संन्‍यास पर खुलकर बोले, दिया बड़ा बयान
शोएब मलिक (Photo: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान (Pakistan) के पूर्व कप्‍तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शुक्रवार को ये साफ कर दिया है कि वे अभी संन्यास नहीं लेंगे. 39 साल के बल्‍लेबाज ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं आज बहुत स्‍पष्‍ट कह रहा हूं कि संन्‍यास के बारे में कुछ नहीं सोचा है. मेरा संन्‍यास लेने का कोई इरादा नहीं है क्‍योंकि मैं फिट हूं, मैं बल्‍लेबाजी कर सकता हूं, मैं गेंदबाजी कर सकता हूं और मैं फील्डिंग कर सकता हूं.'  PAK Vs NZ: पाक के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर शोएब मलिक ने कहा, चयनकर्ताओं से कोई संवाद नहीं

बता दें कि कुछ समय पहले शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम को लेकर पाकिस्‍तान टीम प्रबंधन पर लगातार निशाना साधा था. मलिक ने कहा था कि कप्‍तान बाबर आजम को खुद के फैसले लेने का अधिकार नहीं है और खिलाड़‍ियों का चयन करने में हेड कोच आपसी खुंदक निकालते है. मलिक ने ये इच्छा जताई थी कि राष्‍ट्रीय टीम में सफेद गेंद क्रिकेट के लिए कोच की नियुक्ति हो.

पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा, 'मैंने हाल ही में कुछ लीग में दो साल का अनुबंध किया है तो यह सवाल कहां से आया कि मैं विश्‍व कप के बाद संन्‍यास ले रहा हूं.' मलिक ने कहा कि मैं बहुत फिट हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. उन्‍होंने कहा, 'मैं महत्‍वपूर्ण जगहों पर फील्डिंग कर रहा हूं. मैं दो रन दौड़कर ले सकता हूं और दो रन बचा सकता हूं. जब मुझे गेंदबाजी करना हो तो वो भी कर सकता हूं और मैं अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहा हूं. मेरी फिटनेस टॉप ग्रेड है.'

शोएब मलिक ने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब उनका पूरा ध्‍यान सिर्फ टी20 क्रिकेट पर है. मलिक ने हेड कोच से भी कह दिया है कि अगर वो उन्‍हें दोबारा सिलेक्‍ट करते हैं तो नंबर-4 पर ही बल्‍लेबाजी करेंगे और पहले के जैसे किसी भी क्रम पर नहीं खेलेंगे. मलिक ने 35 टेस्‍ट, 287 वनडे और 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की भी कमान संभाल चुके है.