Former Pakistan Captain Saeed Ahmed Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 वर्ष की आयु में निधन
सईद अहमद (Photo Credits: Twitter)

कराची: पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. सईद ने 41 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2,991 रन बनाए. उन्होंने अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिए.

उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1972-73 के दौरे के दौरान मेलबर्न में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला. David Willey To Miss Initial IPL 2024 Matches: लखनऊ की टीम को तगड़ा झटका, आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेलेंगे डेविड विली

वह पाकिस्तान के छठे टेस्ट कप्तान थे और 1969 में इंग्लैंड के राष्ट्र दौरे के दौरान उन्होंने हनीफ मोहम्मद की जगह टीम का कप्तान बनाया था. हालाँकि, कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल केवल तीन टेस्ट तक ही रहा.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शोक जताते हुए कहा, ''पीसीबी पूर्व टेस्ट कप्तान के निधन पर दुखी है और सईद अहमद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. उन्होंने पूरे दिल से पाकिस्तान की सेवा की और पीसीबी टेस्ट टीम के लिए उनके रिकॉर्ड और सेवाओं का सम्मान करता है.''