इंटरनेशनल क्रिकेट में 8183 रन और 420 विकेट लेने वाला ये ऑलराउंडर आज चला रहा है ट्रक

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैडन मैकुलम ने इस स्टार ऑलराउंडर के उपर आरोप लगया था की क्रिस केर्न्स ने उनसे क्रिकेट फिक्स करने के लिए सम्पर्क किया था, और उन्हें तीन बार फोन भी किया था. लेकिन लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने क्रिस केर्न्स को बरी कर दिया है.

क्रिस केर्न्स (Photo Credit: PTI)

क्रिकेट खेल का वो मंच है जो किसी खिलाड़ी को रातो-रात स्टार बना देता है. महज एक यादगार पारी खेलकर कोई क्रिकेटर पूरी दुनिया में फेमस हो जाता है. कभी गलियों में खेलता हुआ वही खिलाड़ी सात समंदर पार देश की जर्सी में आपके टीवी स्क्रीन पर आ जाता है आप सोच भी नही सकते हैं. लेकिन इस सफर तक पहुंचने के लिए इसके पीछे उसका सालों का जी-तोड़ मेहनत रहता है. तब जाकर वो अपने देशवासियों का चहेता बन पता है.

क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है. जिसमें कुछ खिलाडियों ने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है. वही इस खेल के कुछ काले किस्से भी है जिन्हें सुनकर आपके रोगंटे खड़े हो जायेंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही एक खिलाड़ी के जीवन के बारे में बताने जा रहे है जो कभी दुनिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर था. लेकिन आज उसकी ऐसी हालत हो गयी है कि अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए उसे ट्रक चलाना पड़ रहा है.

यह खिलाड़ी है न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स. न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 तक 62 टेस्ट मैच और 215 वनडे मैच खेले थे, जिसमें टेस्ट मैच में उन्होंने 3320 रन बनायें और 218 विकेट लिए थे. वहीं वनडे मैचों में 4950 रन बनायें और 201 विकेट उनके नाम दर्ज है. ये प्रदर्शन उन्हें न्यूजीलैंड का बेस्ट ऑलराउंडर बनाता है.

मैच फिक्सिंग में पाए गए संदिग्ध: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैडन मैकुलम ने इस स्टार ऑलराउंडर के उपर आरोप लगया था की क्रिस केर्न्स ने उनसे क्रिकेट फिक्स करने के लिए सम्पर्क किया था, और उन्हें तीन बार फोन भी किया था. लेकिन लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने क्रिस केर्न्स को बरी कर दिया है.

वर्तमान में ट्रक ड्राईवर है क्रिस केर्न्स: मैच से सन्यास लेने के बाद क्रिस कोर्ट का चक्कर लगाते रहे और धीरे-धीरे इनका बैंक बैलेंस भी जीरो हो गया. वर्तमान में क्रिस की पत्नी क्रोसर और उनके चार बच्चें है जिनका पालन-पोषण क्रिस के ही कंधो पर है. जिसके लिए क्रिस अब एक ट्रक ड्राईवर की नौकरी है.

Share Now

संबंधित खबरें

\