पूर्व भारतीय सेलेक्टर ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस वजह से नहीं मिल पाया था धोनी को फेयरवेल मैच
बता दें कि कप्तान कूल ने जब 2014 में बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो उस वक्त पूरी दुनिया को उन्होंने झटका दे दिया था. धोनी अब तक भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे पहले भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड जिताया था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने करीब एक साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को गुड बाय बोल दिया था. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने संन्यास की घोषणा की थी. धोनी के इस फैसले ने पूरी दुनिया को सोच में डाल दिया था. दुनियाभर के फैंस का ये मानना था कि धोनी को कम से कम एक फेयरवेल मिलना चाहिए था. धोनी को फेयरवेल मैच क्यों नहीं मिल पाया इसके बारे में किसी ने जिक्र तक नहीं किया था. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर व सेलेक्टर रह चुके सरनदीप सिंह (Sarandeep Singh) ने बताया कि एमएस धोनी को फेयरवेल मैच क्यों नहीं मिला. इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को MS Dhoni की कप्तानी में मिला मौका, लेकिन Virat Kohli की अगुवाई में इन्होनें जमाया अपना रंग
सरनदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के रद्द होने की वजह से धोनी को फेयरवेल नहीं मिला. जैसे ही कोरोना की वजह से ये टूर्नामेंट रद्द हुआ वैसे ही धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी. धोनी ने भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था और उनके पास इतना अनुभव था कि हम उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2020 में टीम में लेने की सोच भी रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन होता तो वो इसमे खेलते और उनका फेयरवेल भी होता.
विराट कोहली की कप्तानी में धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल मैच खेला था और उसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. ये माही के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच भी साबित हुआ.
बता दें कि कप्तान कूल ने जब 2014 में बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो उस वक्त पूरी दुनिया को उन्होंने झटका दे दिया था. धोनी अब तक भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सबसे पहले भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड जिताया था. उसके बाद धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई. इतना ही नहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी भारत ने माही की कप्तानी में ही जीता.