Former Indian Cricketer Chetan Chauhan Dies: COVID-19 से संक्रमित चेतन चौहान का हुआ निधन, इरफान पठान समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का रविवार आज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि हाल ही में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) का रविवार यानि आज गुरुग्राम (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि हाल ही में उनकी तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम (Life Support System) पर रखा गया था. चेतन चौहान ने अपने आखिरी सांस 73 साल की उम्र में ली. चेतन चौहान के निधन पर टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है, जो इस प्रकार हैं-
इरफान पठान:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने चेतन चौहान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने चेतन चौहान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है.
रविचंद्रन अश्विन:
अनिल कुंबले:
बता दें कि चेतन चौहान को बीते माह 12 जुलाई को कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाया गया था. चौहान के कोविड-19 से संक्रमित पाए जानें के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और आरपी सिंह (Rudra Pratap Singh) ने ट्वीट करते हुए उनके जल्द उबरने की कामना की थी.