टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए मुख्य रूप से नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. गुजरात की टीम में टॉप ऑर्डर के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे, इसी वजह से उन्होंने आगे आकर खुद जिम्मा उठाया था.

हार्दिक पंड्या (Image Credit: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दोबारा गेंदबाजी करने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने उनकी गेंदबाजी को लेकर बयान दिया है. अजहरुद्दीन ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने फिर से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है जो ये अच्छा संकेत है लेकिन देखने वाली बात होगी कि वो कब तक ऐसा कर पाते हैं. अजहरुद्दीन ने ये आशंका हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर जाहिर की है. IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या के बल्लेबाजी को लेकर आया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

फ़िलहाल हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर माने जाते हैं. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा अच्छी गेंदबाजी भी करते थे. लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें गेंदबाजी से दूर होना पड़ा और वो काफी समय तक टीम से भी बाहर रहे थे. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के जरिए शानदार वापसी की है. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी शानदार रहा हैं.

आईपीएल 2022 में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 487 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए. गेंदबाजी में भी पांड्या ने आठ विकेट चटकाए. पांड्या के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर भारतीय टीम में चुना गया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि हार्दिक पांड्या के पास क्षमता है और वो टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन चोटिल होने की वजह से वो लगातार टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उन्होंने वापसी कर ली है और अपने गेंदबाजी भी की हैं. लेकिन वो कितने समय तक गेंदबाजी करेंगे इसके बारे में हमें नहीं पता है लेकिन हम जरूर चाहते हैं कि वो गेंदबाजी करें क्योंकि वो एक ऑलराउंडर हैं.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपनी टीम के लिए मुख्य रूप से नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. गुजरात की टीम में टॉप ऑर्डर के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे, इसी वजह से उन्होंने आगे आकर खुद जिम्मा उठाया था.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे की मिनी बैटल में होगी जबरदस्त टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

SA vs PAK 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

PAK vs SA 1st ODI 2024 Preview: पार्ल में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\