इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने Jasprit Bumrah को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने सिर्फ 42 रन देकर 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 210 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होने वाला हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 39 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 73 रन की बढ़त बना ली है. Ind vs SA, 3rd Test 2022: टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पहली पारी में किया पस्त, कोहली-बुमराह ने बनाए ये रेकॉर्ड
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने केपटाउन टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. माइकल वॉन ने कहा कि जसप्रीत बुमराह तीनों फॉरमेट में वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह क्या जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं. मेरा मानना है कि तीनों ही फॉर्मेट्स में इस वक्त वो दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.
तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने सिर्फ 42 रन देकर 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और इसी वजह से साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 210 रनों पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली.
टीम इंडिया के पास कुल 70 रनों की बढ़त है. दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद केएल राहुल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों के विकेट रबाडा और यानसेन ने हासिल किये. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.