Gautam Gambhir on Virat Kohli: गौतम गंभीर ने बताया टी-20 फॉर्मेट में आखिर विराट कोहली क्यों हैं रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स से बेहतर

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गौतम गंभीर का एक बड़ा बयान सामने आया है. गंभीर ने विराट कोहली को टी-20 फॉर्मेट का बेहतर खिलाड़ी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट को रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स से बेहतर बताया है. वैसे क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स की गिनती विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है. लेकिन विराट इन सबसे बेहतर क्यों हैं इसका भी खुलासा गौतम गंभीर ने किया है.

गौतम गंभीर और विराट कोहली (Photo Credits: IANS/ Getty Images)

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक बड़ा बयान सामने आया है. गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टी-20 फॉर्मेट का बेहतर खिलाड़ी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने विराट को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) से बेहतर बताया है. वैसे  क्रिस गेल (Chris Gayle) , रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स की गिनती विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है. लेकिन विराट इन सबसे बेहतर क्यों हैं इसका भी खुलासा गौतम गंभीर ने किया है.

बता दें कि गौतम गंभीर ने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में कोहली की बल्लेबाजी की खूब प्रशंसा की है.  गंभीर ने आगे बताया वह कौन सी खास चीज है जो विराट को इन तीनों खिलाड़ियों से अलग साबित करती है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो पर बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा के पास विराट की तरह क्वालिटी नहीं है. उन्होंने कहा कि कोहली की तरह रोहित स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते हैं. उनके पास सिर्फ बड़े शॉट्स हैं. ठीक इसी तरह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स में भी स्पिनर्स के खिलाफ हर गेंद पर स्ट्राइक बदल नहीं पाते हैं जबकि विराट एकदम आसानी से करते हैं. यह भी पढ़ें-इस दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा- विराट कोहली अकेले 11 खिलाड़ियों के बराबर हैं

गंभीर ने क्रिस गेल को लेकर कहा कि वे भी भी विराट की तरह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही विराट इन तीनों खिलाड़ी से अलग स्ट्राइक बदलते रहते हैं जिसके चलते उनका औसत 50 से ऊपर रहता है. क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने यह भी कहा कि एक बल्लेबाज कम डॉट बॉल खेलकर खुद पर आने वाले दबाव को कम कर सकता है.

Share Now

\