T20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच कप्तान
भारतीय टीम ने कुछ वर्षों से क्रिकेट के मैदान में विपक्षी टीमों के खिलाफ अपना दबदबा बना रखा रखा है. टीम के हाल के प्रदर्शन को देखें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से पछाड़कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है.
भारतीय टीम ने कुछ वर्षों से क्रिकेट के मैदान में विपक्षी टीमों के खिलाफ अपना दबदबा बना रखा रखा है. टीम के हाल के प्रदर्शन को देखें तो विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से पछाड़कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इस दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. कोहली तीसरे T20 मुकाबले में 25 रन बनाते ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. देश के लिए T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान किसने कितना रन बनाया हैं, वो इस प्रकार हैं-
1- विराट कोहली:
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए सीमित ओवरों के इस प्रारूप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के नाम अबतक T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1126 रन दर्ज हैं. कोहली ने देश के लिए T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 36 मुकाबलों में मेजबानी की है.
2- महेंद्र सिंह धोनी:
विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर देश के सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 मुकाबलों में अगुवाई करते हुए 37.06 की औसत और 122.6 के स्ट्राइक रेट से 1112 रन बनाए हैं.
3- रोहित शर्मा:
मौजूदा समय में भारतीय टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर आता है. रोहित शर्मा ने देश के लिए इस पारूप में 18 मैच बतौर कप्तान खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.35 की औसत और 161.38 के स्ट्राइक रेट से 652 रन बनाए हैं.
4- सुरेश रैना:
भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. सुरेश रैना ने देश के लिए 3 T20 मैच खेलते हुए 51 की औसत और 152.23 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं.
5- अजिंक्य रहाणे:
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम इस श्रेणी में पांचवें नंबर पर आता है. रहाणे ने देश के लिए बतौर कप्तान 2 T20 मैच खेलते हुए 37 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 2020: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
बात करें क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तो अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का नाम पहले नंबर पर आता है. डु प्लेसिस ने अफ्रीकी टीम के लिए बतौर कप्तान 1273 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस के बाद दूसरे नंबर पर कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का नाम आता है. केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 1148 रन बनाए हैं.