Father's day special: पापा-बेटों की इन जोड़ियों ने क्रिकेट जगत में बरपाया कहर, कुछ ने किया है देश का नाम रौशन

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक हैं. युवराज सिंह ने भारत को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार योगदान दिया था. वहीं, उनके पिता योगराज सिंह एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने छह एकदिवसीय और एक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

युवराज सिंह-योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर-सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: दुनियाभर के सभी पिता को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) के रूप में मनाया जाता है. इस साल 18 जून 2023 को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन को मनाने की शुरुआत सन 1910 से हुई थी. वाशिंगटन (Washington) के स्पोकेन (Spokane) शहर में रहने वाली सोनोरा (Sonora) नाम की लड़की की मां के गुजर जाने के बाद पिता ने मां की तरह उनकी पूरी देखभाल की. सोनोरा को अपने पिता से बहुत प्यार था. ऐसे में उसने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया था.

इंडियन क्रिकेट टीम में कई ऐसे पापा और बेटों की जोड़ी है, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में अपना शानदार योगदान दिया और क्रिकेट जगत में छाप छोड़ दिया. Suresh Raina On MS Dhoni: CSK के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एमएस धोनी को दी थीं खास सलाह, इस दिग्गज को खिलाने की थी अपील

युवराज सिंह-योगराज सिंह

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक हैं. युवराज सिंह ने भारत को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार योगदान दिया था. वहीं, उनके पिता योगराज सिंह एक तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने छह एकदिवसीय और एक टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. योगराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1 टेस्ट और 6 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान योगराज सिंह ने टेस्ट में 1 और वनडे में 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान युवराज सिंह ने टेस्ट में 1900, वनडे में 8701 और टी20 में 1177 रन बनाए. इसके अलावा युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट भी चटकाए.

अर्जुन तेंदुलकर-सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन हाल ही में आईपीएल में अपना डेब्यू किया, मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियन ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा था. अर्जुन तेंदुलकर ने चार मैचों में तीन विकेट हासिल किए. वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 15921 रन-46 विकेट, वनडे में 18426 रन-154 विकेट और टी20 में 10 रन-1 विकेट अपने नाम किया.

सुनील गावस्कर-रोहन गावस्कर

सुनील गावस्कर भारतीय टीम और 1983 वर्ल्ड कप जीत के एक महान खिलाड़ी रहे हैं. वहीं, उनके बेटे रोहन गावस्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहन ने 151 रन बनाए हैं और 1 विकेट अपने नाम किया है. वहीं सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले. इस दौरान सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 10122 रन और वनडे में 3092 रन बनाए.

रोजर बिन्नी-स्टुअर्ट बिन्नी

रोजर बिन्नी 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे और रोजर बिन्नी ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे. रोजर बिन्नी भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो क्रिकेटर थे. रोजर्स बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 27 टेस्ट और 27 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 830 रन- 47 विकेट और वनडे में 629 रन-77 विकेट चटकाए. वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने इंटरनेशनल करियर ने कुल 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने टेस्ट में 194 रन-3 विकेट, वनडे में 230 रन-20 विकेट और टी20इंटरनेशनल में 35 रन-1 विकेट अपने नाम किया.

कृष्णमाचारी श्रीकांत-अनिरुद्ध श्रीकांत

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत उर्फ चीका एक समय भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे. कृष्णमाचारी श्रीकांत 1983 वर्ल्ड कप जीत का भी हिस्सा थे. कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारत के लिए 1981-1992 तक 43 टेस्ट 146 वनडे मैच खेलें. वहीं, कृष्णमाचारी श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध श्रीकांत ने 16 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से शुरुआत की. उन्होंने 2008-2014 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 20 मैच भी खेले.

विजय मांजरेकर-संजय मांजरेकर

इंडियन क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी का एक और उदाहरण विजय और संजय मांजरेकर हैं. विजय मांजरेकर अपने दौर के सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक थे, जो 1950 से लेकर 1960 के तक टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे, वह तेज गेंदबाजी भी करते थे और उन्होंने भारत के लिए 55 टेस्ट खेले और सात शतक बनाए. वहीं, उनके बेटे संजय मांजरेकर ने वर्ल्ड कप सहित 37 टेस्ट और 74 एकदिवसीय मैच खेलें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Tea Break: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 176 रन, सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, जडेजा, बुमराह ने दिलाई 1-1 सफलता

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर बनाए 112 रन, सैम कॉन्स्टास का अर्धशतक, जडेजा ने दिलाई पहली सफलता

Why Is Shubman Gill Not Playing Boxing Day Test 2024? शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट? यहां जानें हैं वजह और किसे मिला टीम में जगह

\