Fastest Hundred In International Cricket: इन दिग्गज बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया हैं सबसे तेज शतक, लिस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज भी शामिल

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था और लंबे समय तक यह वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है. साल 2016 में ब्रेंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंदों में शतक जड़ा था.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोडना तो दूर उनके करीब पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भी कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जिन्हें तोड़ना यह युवा खिलाड़ियों के लिए सपने से कम नहीं होगा. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक कहा जाता है. चाहे टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) और वनडे (ODI) हो या फिर टी20 क्रिकेट (T20 Cricket).

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर यह कारनामा किया था. जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने 44 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 149 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 16 छक्के और 9 चौके जड़े थे. Virat Kohli vs Babar Azam: आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब आपस में टकराई टीम इंडिया और पाकिस्तान, तब-तब हुआ ये अनोखा संयोग

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड 3 विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम दर्ज है. सबसे पहले अक्टूबर 2017 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर यह कारनामा किया था. डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक जड़ा था. इस मुकाबले में डेविड मिलर ने 36 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे.

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम दर्ज हैं. दिसंबर 2017 में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक लगाया था. इसके बाद साल 2019 में तुर्की के खिलाफ चेक रिपब्लिक के विक्रमासेकारा ने भी 35 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों पर शतक जड़ा था और कई साल पुराना पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था.

बता दें कि शाहिद अफरीदी ने वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था और लंबे समय तक यह वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा था. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है. साल 2016 में ब्रेंडन मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में महज 54 गेंदों में शतक जड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

\