अंबाती रायडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैन्स ने विराट कोहली को ठहराया जिम्मेदार
विराट कोहली और अंबाती रायडू (Photo Credits: Getty Images)

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैन्स को हैरान कर दिया. खबरों के अनुसार वह वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से निराश थे और इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया. बता दें कि रायडू की जगह वर्ल्ड कप टीम में विजय शंकर का चयन हुआ था. बीच टूर्नामेंट में शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उनको इंग्लैंड नहीं बुलाया गया. अंबाती रायडू के संन्यास लेने के बाद फैन्स काफी निराश है और विराट कोहली (Virat Kohli) को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "अंबाती रायडू के रिटायरमेंट के लिए विराट कोहली जिम्मेदार है. उन्हें पॉलिटिकल पार्टी जॉइन कर लेनी चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा कि, "बीसीसीआई क्या कर रही है. एक अनुभवी खिलाड़ी को मौका दो. ये राष्ट्र के सम्मान की बात है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. पूरा देश अंबाती रायडू के सेलेक्ट न होने की वजह के बारे में जानना चाहता है. वजह ये हो सकती है कि वो मुंबई या दिल्ली से नहीं है."

यह भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो अंबाती रायडू को इस देश के क्रिकेट बोर्ड ने ऑफर की नागरिकता

आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने भारत के लिये 55 वनडे खेले हैं और 47.05 के औसत से 1694 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च, 2019 को खेला था. रायडू ने भारत के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.