Faf du Plessis IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2022 के बाद से लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी का नेतृत्व भी किया और टीम के पोस्टर बॉय विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान संभालीं. फाफ डु प्लेसिस ने 45 मौकों पर आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया और 38.04 की शानदार औसत से 1,636 रन बनाए. उन्होंने आरसीबी के लिए 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 15 अर्धशतक भी बनाए. फिलहाल वे साउथ अफ्रीका एसए20 में जोबुर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने अपने पूरे टी20 करियर में अब तक 11,217 रन बना चुके हैं. 2011 में आईपीएल में प्रवेश करने के बाद से ही वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. वह सीएसके की ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का भी अभिन्न हिस्सा रहे हैं. इतने शानदार करियर के बाद भी यह चौंकाने वाला था जब आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया.
आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस किस टीम से खेलेंगे?
आईपीएल 2025 में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए दिल्ली की टीम उन्हें मौका दे सकती हैं. आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा. फाफ डु प्लेसिसने 2022 के लेकर 2024 तक में आरसीबी टीम का हिस्सा थे. 2011 में सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किए था.
आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 161.62 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए थे. लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें नहीं रिटेन करने का फैसला किया. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने अब तक आईपीएल में कुल 145 मैच खेले हैं. जिसमें 35.99 की औसत से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक लगाया है.













QuickLY