Fact Check: एमएस धोनी ने किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान? यहां जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई

चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोन इसी साल जुलाई में 44 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में मौजूदा आईपीएल सीजन में एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस के बीच एमएस धोनी के संन्यास को लेकर जमकर चर्चा हो रही है.

MS धोनी(Photo Credits: @ChennaiIPL/X)

MS Dhoni Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 23वां मुकाबला आज यानी नौ अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रहीं हैं. यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास को लेकर हैं. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोन इसी साल जुलाई में 44 साल के होने जा रहे हैं. ऐसे में मौजूदा आईपीएल सीजन में एमएस धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस के बीच एमएस धोनी के संन्यास को लेकर जमकर चर्चा हो रही है. हालांकि इन सबके बीच एमएस धोनी का एक बयान सामने आया है, जिसमें एमएस धोनी ने आईपीएल से अपने संन्यास के संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि कब तक वह खेलते हुए मैदान पर दिखाई देंगे.

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी है और अब वह बतौर मेंटर पूरे सीजन टीम के साथ रहेंगे. एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि अलविदा एमएस धोनी. एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की है और बाकी सीज़न के लिए मेंटर के रूप में काम करेंगे.

जानें पूरी सच्चाई

इस वायरल दावे के पीछे की सच्चाई एमएस धोनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आईपीएल से उनके संन्यास की पुष्टि करने वाला कोई पोस्ट या बयान नहीं मिला. इसके अलावा, गूगल पर प्रासंगिक कीवर्ड पर भी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली. इस बीच एक पॉडकास्ट पर एमएस धोनी ने अपने संन्यास के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. एमएस धोनी ने कहा कि मैं अभी भी आईपीएल खेल रहा हूं और एक साल में एक साल खेल रहा हूं. मैं 43 साल का हूं, इस आईपीएल सीजन के अंत तक, मैं जुलाई में 44 साल का हो जाऊंगा. इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और साल खेलना है या नहीं और यह फैसला मैं नहीं कर रहा हूं; यह मेरा शरीर है, आप खेल सकते हैं या नहीं.

फैक्ट चेक में क्या निकला?

फैक्ट चेक करने के बाद यह पुष्टि हुई है कि एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने का दावा पूरी तरह से गलत है. सोशल मीडिया यूजर्स बिना किसी आधिकारिक घोषणा या खुद धोनी की पुष्टि के यह गलत जानकारी फैला रहे हैं. लोगों को ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज है. एमएस धोनी ने अब तक 268 आईपीएल मैच खेले हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब दिलाया है. एमएस धोनी ने अब तक 39.40 की औसत से कुल 5319 रन बनाए हैं. इस दौरान एमएस धोनी के बल्ले से 24 अर्द्धशतक निकल चुके है. एमएस धोनी ने इस दौरान विकेटकीपिंग में 45 स्टंपिंग और 153 कैच भी लपके हैं. आईपीएल में एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 226 मैचों में कप्तानी की है. इस बीच टीम को 133 मैचों में मिली है, जबकि 91 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Share Now

Tags

2025 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Ahmedabad Ahmedabad pitch report Ahmedabad Pitch Update Ahmedabad Weather Ahmedabad Weather Report Ahmedabad Weather Update Chennai Super Kings CSK GT GT Vs RR gt vs rr 2025 GT vs RR Head to Head GT vs RR IPL 2025 GT vs RR IPL Match GT vs RR Live Score GT vs RR Live Score Update GT vs RR Live Scorecard GT vs RR Live Streaming GT vs RR Match Prediction GT vs RR Match Report GT vs RR Match Winner Prediction GT vs RR Pitch Report GT vs RR Pitch Update GT vs RR Scorecard GT vs RR Toss Prediction GT vs RR Toss Report GT vs RR Toss Update GT vs RR Toss Winner Prediction Gujarat Titans gujarat titans and rajasthan royals Gujarat Titans And Rajasthan Royals Head To Head Gujarat Titans And Rajasthan Royals Live Score Gujarat Titans And Rajasthan Royals Live Score Update Gujarat Titans And Rajasthan Royals Live Scorecard Gujarat Titans And Rajasthan Royals Live Streaming Gujarat Titans And Rajasthan Royals Match Winner Prediction Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match Scorecard indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 mahendra singh dhoni MS Dhoni MS Dhoni retirement MS Dhoni Retirement From IPL Narendra Modi Stadium Narendra Modi Stadium Pitch Report Narendra Modi Stadium Pitch Update Rajasthan Royals RR Sanju Samson Shubman Gill Social Media Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Where To Watch Gujarat Titans And Rajasthan Royals अहमदाबाद अहमदाबाद पिच अपडेट अहमदाबाद पिच रिपोर्ट अहमदाबाद मौसम अहमदाबाद मौसम अपडेट अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट आईपीएल आईपीएल 2025 आरआर इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एमएस धोनी कहां देखें गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटन्स गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स जीटी जीटी बनाम आरआर जीटी बनाम आरआर 2025 जीटी बनाम आरआर आईपीएल 2025 जीटी बनाम आरआर आईपीएल मैच जीटी बनाम आरआर टॉस अपडेट जीटी बनाम आरआर टॉस भविष्यवाणी जीटी बनाम आरआर टॉस रिपोर्ट जीटी बनाम आरआर टॉस विजेता भविष्यवाणी जीटी बनाम आरआर पिच अपडेट जीटी बनाम आरआर पिच रिपोर्ट जीटी बनाम आरआर मैच भविष्यवाणी जीटी बनाम आरआर मैच रिपोर्ट जीटी बनाम आरआर मैच विजेता भविष्यवाणी जीटी बनाम आरआर लाइव स्कोर जीटी बनाम आरआर लाइव स्ट्रीमिंग जीटी बनाम आरआर स्कोरकार्ड जीटी बनाम आरआर हेड टू हेड टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 नरेंद्र मोदी स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स शुभमन गिल संजू सैमसन सीएसके सोशल मीडिया

\