Fact Check: 'नोटबुक सेलिब्रेशन' के लिए दिग्वेश राठी को देना होगा 50 लाख रुपये का जुर्माना? यहां जानें पूरी सच्चाई
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Digvesh Singh Fined News: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी (Digvesh Singh) को आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है. लखनऊ ने भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत हासिल कर ली हो, लेकिन बीसीसीआई ने पंत और दिग्वेश पर भारी जुर्माना लगाया है. अब सवाल यह उठता हैं की क्या टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के लिए 30 लाख वेतन के बावजूद दिग्वेश राठी को 50 लाख का जुर्माना देगा? इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हमेशा घरेलू प्रतिभा का पता लगाने का एक तरीका रहा है. पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोरकार्ड

इस सीजन में कई युवा बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्वेश राठी से अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया है. इस सीजन में एलएसजी के लिए दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन किया है और छह विकेट के साथ उनका दूसरा सबसे बड़ा विकेट लेने वाला बन गया है. हालांकि, दिग्वेश राठी अपने अनोखे सेलिब्रेशन के लिए भी सुर्खियों में बने हुए है.

दिग्वेश राठी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान नमन धीर का विकेट लेने के बाद ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ किया. जिसके बाद दिग्वेश राठी के मैच शुल्क का 50 प्रतिशत हिस्सा काट दिया गया, और दो डेमेरिट पॉइंट दिए गए. यह दिग्वेश राठी का दूसरा अपराध है, इस प्रकार जुर्माना 50 प्रतिशत है. दिग्वेश राठी को एलएसजी ने 30 लाख रुपए में खरीदा गया था. क्या दिग्वेश राठी एक जुर्माना का भुगतान करेंगे जो उसके आईपीएल वेतन से अधिक है? इस बीच फैंस ने सोशल मीडिया पर इस तरह की अटकलें बनाई हैं और मेम्स वायरल हो गए हैं. चलिए जानते हैं की इस बात में कितनी सच्चाई हैं.

दिग्वेश राठी को लगा 50 लाख रुपए का जुर्माना?

रिपोर्ट के अनुसार, दिग्वेश राठी का मैच शुल्क 7.5 लाख रुपए है, और उन्हें लखनऊ बनाम मुंबई मैच में अपने सेलिब्रेशन के लिए मैच शुल्क का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है, जो अनुच्छेद 2.5 के तहत स्तर 1 अपराध के लिए 3.75 लाख रुपए के बराबर है. सोशल मीडिया पर ऐसे अफवा बहुत वायरल हो रहे हैं. इन वायरल पोस्ट में किसी भी प्रकार की कोई सच्चाई नहीं हैं.

दावा: सोशल मीडिया का दावा है कि एलएसजी स्पिनर दिग्वेश राठी को 30 लाख रुपये वेतन पर 50 लाख रुपए का भुगतान करना होगा.

निष्कर्ष: नहीं, ये सभी दावे झूठे हैं. दिग्वेश राठी का मैच फीस 7.5 लाख रुपए है, और इसे 50 प्रतिशत खेलना होगा, जो 3.75 लाख रुपए है.