England vs Sri Lanka, Head To Head Record In Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका के लिए इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर हराना आसान नहीं होगा. पहले टेस्ट में जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई हैं. अब इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई हैं. अब तक इंग्लैंड एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया था. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं.

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका (Photo Credit: X/@Cricbuzz)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) संभालते हुए नजर आएंगे और श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) करेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में श्रीलंका की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी.

श्रीलंका के लिए इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर हराना आसान नहीं होगा. पहले टेस्ट में जीत दर्ज करते ही इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई हैं. अब इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई हैं. अब तक इंग्लैंड एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया था. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं. ENG vs SL 2nd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए चोटिल मार्क वुड की जगह ओली स्टोन इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में शामिल

श्रीलंका ने इंग्लैंड में जीते हैं 2 टेस्ट सीरीज

अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कुल 17 टेस्ट सीरीज में खेली गई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 9 सीरीज अपने नाम किए हैं. जबकि श्रीलंका ने 5 टेस्ट सीरीज जीते हैं. इस बीच 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं और 5 हारे हैं. आखिरी बार साल 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 37 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 18 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका की टीम महज 8 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. इनके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 9 टेस्ट में हार का सामना किया है. इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है. इंग्लैंड ने अभी तक 14 मैच ही खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 7 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका की टीम पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका ने अब तक 5 टेस्ट खेल लिए हैं. इस दौरान श्रीलंका ने 2 मैच जीते और 3 गंवाए हैं. अभी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट और खेले जाने हैं. जिसमें जीत हासिल कर दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल:

पहला टेस्ट: 21-25 अगस्त 2024, मैनचेस्टर (इंग्लैंड जीता)

दूसरा टेस्ट: 29 अगस्त-2 सितंबर 2024, लंदन

तीसरा टेस्ट: 6-10 सितंबर 2024, लंदन

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेनियल लॉरेंस, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\