England vs Australia T20I Head To Head: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 में कौन है किंग? यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टी20 मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में होगा.
England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team T20I Head To Head: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथेम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में होगा. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ही में स्कॉटलैंड का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ़ करके आ रही है. हालांकि टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. जोस बटलर की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ये जानकारी दी है. जोस बटलर के दाएं पैर की पिंडली में चोट लगी हैं, जिसकी वजह से वो बाहर हो गए है. जोस बटलर की जगह स्टार ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टी20 टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बिना जॉस बटलर के ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: England vs Australia 1st T20I 2024 Live Streaming In India: जॉस बटलर के बिना ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी इंग्लैंड, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बता दें की दोनों टीमें आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड ने 36 रनों से हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा डेविड वार्नर ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे. 202 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई थी. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए थे. बटलर ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कम्मिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट चटकाए थे.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अब तक 24 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें 11-11 मैच दोनों टीमों ने जीता है. जबकि दो मैच बेनतीजा रहा है. पीछले पांच मैचों की बात करें तो इंग्लैंड ने दो मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहा है.
दोनों टीमों की स्क्वाड
इंग्लैंड टी20 टीम: फिल सॉल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, सैम कर्रन, जोश हल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर.
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा