ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर टूट पड़े इंग्लिश बल्लेबाज, 50 ओवरों में बनाए 481 रन, यहां देखें Highlights

इंग्लैंड के ओर से इस मैच में एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली

मुंबई: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया है. इंग्लिश बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई की और अपने निर्धारित 50 ओवरों में 481 रन ठोक दिए. यह पुरुष क्रिकेट में एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भी एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम ही थी जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बेरहमी से धुनाई की. आॅस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज ने 10 रन प्रति ओवर से कम की औसत से रन नहीं दिए.

इंग्लैंड की ओर से इस मैच में एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए. उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की. अंत में जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 91 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया की कमर तोड़ दी थी. कप्तान इयोन मोर्गन ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मात्र 30 गेंद में 3x4, 6x6 की मदद से 67 रन ठोक डाले.

यहां देखें इंग्लैंड की बल्लेबाजी की हाईलाइट

पिछले महीने संपन्न हुए IPL में सर्वाधिक 24 विकेट लेने वाले आॅस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई सबसे मंहगे साबित हुए. उन्होंने 9 ओवर में 100 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं ले सके. असंभव लक्ष का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 242 रनों से यह मुकाबला जीता. इंग्लिश टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

\