England Tour 2021: ये भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे के बाद हो सकते है टीम इंडिया से बाहर

इंग्लैंड दौरा भारत के लिए हमेशा से महत्त्वपूर्ण रहा है. घरेलू जमीन पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे लेकिन इस बार मैदान इंग्लैंड का होगा. सामूहिक प्रयास करने से ही टीम को जीत दर्ज करने का मौका मिल सकता है. इस बार कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में फ्लॉप रहते हैं, तो उनपर गाज गिर सकती है और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: भारतीय टीम (Indian Team) अगले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ेगी. पहली बार हो रहे टेस्ट चैम्पियनशिप को जीतकर भारत टीम इतिहास रचकर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. डब्लूसीटी फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (England) का दौरा करेगी. टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के साथ भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है और यह सीरीज इतनी आसान नहीं होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बीस खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और इसमें युवाओं के साथ अनुभवी नाम भी शामिल हैं. India Squad for WTC Final and Test Series vs England Announced: टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड दौरा भारत के लिए हमेशा से महत्त्वपूर्ण रहा है. घरेलू जमीन पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे लेकिन इस बार मैदान इंग्लैंड का होगा. सामूहिक प्रयास करने से ही टीम को जीत दर्ज करने का मौका मिल सकता है. इस बार कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में फ्लॉप रहते हैं, तो उनपर गाज गिर सकती है और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

रिद्धिमान साहा

टेस्ट क्रिकेट में रिद्धिमान साहा भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा थे लेकिन पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर अंतिम ग्यारह में अपनी जगह पक्की कर ली है. पंत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत में इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी बनाया था और नीचे ऐसे बल्लेबाज की टीम को जरूरत भी है. अगर पंत ऐसे ही फॉर्म में रहे तो साहा को बाहर करने पर विचार किया जा सकता है.

हनुमा विहारी

सलामी बल्लेबाज हनुमा विहारी को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विहारी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. पांच पारियों में सिर्फ 72 रन ही बनाए थे. अगर इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन खराब रहा तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.

केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया है. पिछली बार उन्होंने टेस्ट क्रिकेट 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. पर वहां भी वो फ्लॉप हो गए थे. इंग्लैंड दौरे पर अगर उन्हें मौका मिलता है, तो इसे भुनाने का प्रयास करना होगा। अगर उनका ये फ्लॉप शो जारी रहा तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Share Now

\