England Beat Australia, 2nd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल ने खेली धुआंधार पारी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंग्लिस ने 42 रन बनाए.

लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd T20I 2024 Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कार्डिफ़ (Cardiff) के सोफिया गार्डन (Sophia Gardens) में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी की जिम्मेदारी फिट साल्ट (Phil Salt) संभाल रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के कंधों पर होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेल रही हैं. अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मुकाबला बराबरी का रहा है. England vs Australia 2nd T20I 1st Inning Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 194 रनों का लक्ष्य, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और जोश इंग्लिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान फिट साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत रहीं और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 193 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सबसे ज्यादा 50 रनों की आतिशी पारी खेली. जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंग्लिस ने 42 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कारसे और लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. ब्रायडन कारसे और लियाम लिविंगस्टोन के अलावा सैम करन और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला. इंग्लैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 194 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 34 रन टीम ने दो विकेट गवां दिए. इसके बाद कप्तान फिलिप साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर पारी को संभाला.

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

इंग्लैंड की टीम महज 19 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 87 रनों की उम्दा पारी खेली. लियाम लिविंगस्टोन के अलावा जैकब बेथेल ने 44 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. मैथ्यू शॉर्ट के अलावा सीन एबॉट ने दो विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कल यानी 15 सितंबर को मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जाएगा.

Share Now

\