ENG vs PAK 3rd T20 Match 2020: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में मेहमान टीम पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में मेजाबन टीम इंग्लैंड को पांच रनों से शिकस्त दी. तीसरे T20 मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को भी शामिल किया गया था. इस मुकाबले में वह बतौर खिलाड़ी मौदान में उतरे थे. बात करें इस मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्हें पहले बल्लेबाजी के दौरान मैदान में बैट थामने का मौका नहीं मिला, वहीं क्षेत्ररक्षण के दौरान वो विकेट के पीछे भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके.
मैच के दौरान सरफराज अहमद इंग्लैंड के मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) को विकेट के पीछे स्टम्पिंग करने से चूक गए. सरफराज के इस गलती की वजह से सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. मोईन अली ने इस मैच में 33 गेदों का सामना करते हुए 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
Sarfraz waiting for Batsmen Permission to Stump Him! 😂🙏🏻 #ENGvPAK #SarfarazAhmed pic.twitter.com/3cjVsmk2vH
— Vicky Gujrathi (@vickyGujrathi1) September 2, 2020
यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: सरफराज अहमद के जमाही से लेकर कोहली की मिमिक्री तक, देखें इस साल के सबसे चर्चित वायरल वीडियो
बता दें कि मैच के दौरान अली जब 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त उनको आउट करने का सरफराज अहमद के पास सुनहरा मौका था. इमाद वसीम की गेंद पर मोइन अली (Moeen Ali) ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन बॉल मिस हो गई और विकेट कीपर सरफराज के हाथों में आई. उनके हाथ से बॉल स्लिप हो गई. जब तक वो बॉल को पकड़कर स्टम्प्स पर मार पाते, उससे पहले मोइन अली क्रीज के अंदर वापिस आ चुके थे.