ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद सबके मन में संशय बना हुआ है कि आखिर देश के लिए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा.
लंदन, 27 जुलाई: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है, लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद सबके मन में संशय बना हुआ है कि आखिर देश के लिए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. क्रिकेट प्रेमियों के इसी सवाल का जवाब हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं.
बात करें देश के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज कौन कर सकता है तो इस लिस्ट में फिलहाल 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम सबसे उपर चल रहा है. अग्रवाल देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चूके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 14 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 45.7 की एवरेज से 1052 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- WI vs AUS 3rd ODI 2021: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, वर्षो तक याद रखा जाएगा यह कारनामा
इसके अलावा बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए पांच वनडे मैच खेलते हुए पांच पारियों में 17.2 की एवरेज से 86 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन है.
वहीं बात करें उनके आईपीएल (IPL) प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 95 मैच खेलते हुए 90 पारियों में 22.7 की एवरेज से 1950 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है.