ENG vs IND 4th Test Day 5: टीम इंडिया ने Oval में फहराया जीत का परचम, विराट सेना की जीत में ये रहे प्रमुख कारण

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला लंदन स्थित द ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC)

लंदन. 6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम इग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी. ओवल में इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी हासिल कर ली है. भारत द्वारा ओवल टेस्ट में दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 210 रन ही बना सकी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (Haseeb Hameed) रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 63 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. हमीद के अलावा उनके साथी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने 50 रन बनाए. बात करें ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में क्या प्रमुख कारण रहे तो वो इस प्रकार हैं-

- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 127 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में रोहित शर्मा का प्रमुख योगदान रहा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान, मुख्य कोच Misbah-ul-Haq और गेंदबाजी कोच Waqar Younis ने छोड़ा टीम का साथ, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

- शर्मा के अलावा टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिलाई. ठाकुर को ओवल टेस्ट के लिए क्रिकेट के इतिहास में वर्षों तक याद किया जाएगा.

- टीम इंडिया की जीत में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा दूसरी पारी में भी 46 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ओवल टेस्ट में कोहली के कप्तानी का भी जलवा रहा.

- ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा कारण उसकी उम्दा गेंदबाजी रही. सभी गेंदबाजों ने एकजुट होकर रणनीति के तहत गेंदबाजी की. दूसरी पारी में हसीब हमीद और रोरी बर्न्स के अलावा अन्य कोई विपक्षी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिकता हुआ नजर नहीं आया.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रवि शास्त्री आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव निकले, दस दिन के लिए किया गया आइसोलेट

- इन खिलाड़ियों के अलावा चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत कई अन्य खिलाड़ी भी मैच के दौरान अच्छे लय में नजर आए. पुजारा और पंत ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया. राहुल ने भी 46 रन की उम्दा पारी खेली, लेकिन वो अर्धशतक से महज 4 रन से चूक गए.

बता दें इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करें. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 से खत्म करना चाहेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\