ENG vs IND 2nd Test Day 3: इंग्लिश प्रशंसकों की आपत्तिजनक हरकत, केएल राहुल के उपर फेंकी गई बीयर कॉर्क, देखें तस्वीर

इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल के पास स्थानीय दर्शकों ने कॉर्क (बीयर के बॉटल की ढक्कन) फेककर उन्हें परेशान करने की कोशिश की.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 14 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के पास स्थानीय दर्शकों ने कॉर्क (बीयर के बॉटल की ढक्कन) फेककर उन्हें परेशान करने की कोशिश की. इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान केएल राहुल मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं, वहीं उनके पीछे कॉर्क पड़ी हुई हैं.

बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब भारतीय खिलाड़ियों को देश से बाहर स्थानीय दर्शकों द्वारा निशाना बनाया गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वहां के क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम इंग्लैंड अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर सुखद स्थिति में है.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 3 (Lunch Report): जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने विकेट पर जमाया पैर, इंग्लैंड 216/3

टीम के लिए कप्तान जो रूट (Joe Root) 191 गेंद में नौ चौके की मदद से 96 और विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) सात गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोरी बर्न्स (49), डोम सिबली (11), हसीब हमीद (0) और जॉनी बेयरस्टो (57) हैं.

भारत के लिए पहली पारी में अबतक मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी सफल गेंदबाज रहे हैं. सिराज ने जहां 21 ओवर की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. वहीं शमी ने रोरी बर्न्स के रूप में एक सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\