ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करना पड़ा महंगा, टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप
इंग्लैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट खो दिए हैं. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान एरॉन फिंच (0), सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (09), और पीटर हैंड्सकॉम्ब (04) हैं. कंगारू टीम के लिए फिलहाल स्टीव स्मिथ (16) और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (12) रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान 47 रन है.

इंग्लैंड (England) की बात करें तो टीम के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अभी तक शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 6 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 2 विकेट लिए हैं, वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने 5 ओवर में 11 रन खर्च करते हुए 1 सफलता प्राप्त की है. वहीं बेन स्टोक्स और मार्क वुड को अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- ENG vs AUS, CWC 2019 2nd Semi Final: जोफ्रा आर्चर की खतरनाक गेंद पर लहूलुहान हुए एलेक्स कैरी, देखें वीडियो

बता दें कि आज ऑसस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी.