ENG vs AUS 4th Test 2023: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, 40 साल के गेंदबाज़ की हुई वापसी
इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

ENG vs AUS 4th Test 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले दो टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की और सीरीज हार के संकट को टाल दिया. अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग  इलेवन का एलान कर दिया है. यह भी पढ़ें: Kieron Pollard Unique Celebration: एमएलसी मैच में आंद्रे रसेल को आउट करने के बाद कीरोन पोलार्ड ने अनोखे अंदाज में  मनाया जश्न, देखें वीडियो

टीम में जेम्स एंडरसन को वापस हुई है. वहीं, ओली रोबिन्सन को प्लेइंग से बाहर किया गया है. एंडरसन के पास लंबा अनुभव है, जो इंग्लैंड की टीम के काम आ सकता है. एंडरसन टेस्ट मैचों में अभी तक 686 विकेट हासिल कर चुके हैं. फ़िलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.

देखें पोस्ट:

टॉप आर्डर में कोई बदलाव नहीं है

कप्तान बेन स्टोक्स ने सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट और ज़क क्रॉली पर फिर एक बार भरोसा जताया. ओपनिंग में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं नंबर 3 पर मोईन अली खेलते हुए दिखाई देंगे, मोईन अली से इंग्लैंड को फिर अच्छे प्रदर्शन की आस होगी.

मध्यम क्रम में इन खिलाडियों पर होगी ज़िम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के मिडिल आर्डर में पूर्व कप्तान जो रुट होंगे, हैरी ब्रूक, विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स होंगे. जो गेदंबाजी का भी ज़िम्मा संभालेंगे.

ऐसा होगा गेंदबाजी आक्रमण

इंग्लैंड के पास अब तेज गेंदबाजी आक्रमण में अब जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स और मार्क वुड शामिल हैं. वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मोईन अली संभालते हुए नजर आ सकते हैं. जो रूट भी शानदार करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स.