मुंबई, 16 मई: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आज खेला जाएगा बड़ा मुकाबला. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. खासकरके अगर प्लेऑफ की रेस बने रहना है तो, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में जाने का मौका मिल सकता है. ऐसे में हारने वाली टीम की मुश्किल बढ़ सकती है. इसी बीच इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के साथ एक बड़ी घटना हुई. यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप का बहिष्कार करने की दी धमकी, जानें पूरा मामला
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होने से पहले मुंबई के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को एक कुत्ते ने काट लिया है, लखनऊ के एकाना स्टेडियम में जब टीम के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे. उस वक्त अर्जुन लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के खिलाड़ियों से मिले. इसी बीच अर्जुन ने खुलासा किया कि उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया है. जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें:
Mumbai se aaya humara dost. 🤝💙 pic.twitter.com/6DlwSRKsNt
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023













QuickLY