Dodda Ganesh Head Coach Kenya: भारत के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश को केन्या ने बनाया अपना मुख्य कोच, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी- Video
Dodda Ganesh Head Coach Kenya (Photo: @namination254)

Dodda Ganesh Head Coach Kenya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोड्डा गणेश को केन्या क्रिकेट टीम ने अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. यह अनुबंध एक साल का है. हालांकि इसे बढ़ाए जाने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार, डोड्डा गणेश को मंगलवार को सिख यूनियन क्लब में केन्या पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में आधिकारिक तौर पर पेश किया गया. पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डोड्डा गणेश के पास कोचिंग का 25 साल का अनुभव है. यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir Playing Badminton: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर बैडमिंटन खेलते हुए आए नजर, वीडियो शेयर कर लिखा- अपने डर को तोड़ो

गणेश का प्राथमिक उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है: उनका लक्ष्य टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) विश्व कप में वापस लाना है. क्रिकेट केन्या के सीईओ रोनाल्ड बुकुसी द्वारा उनकी नियुक्ति की घोषणा के तुरंत बाद 51 वर्षीय गणेश ने कहा, "मेरा पहला लक्ष्य विश्व कप के लिए अर्हता प्राप्त करना है."

डोड्डा गणेश को केन्या ने बनाया अपना मुख्य कोच

बता दें की केन्या के क्रिकेट इतिहास में पाँच विश्व कप शामिल हैं, जिनमें 1996, 1999, 2003 और 2011 में शानदार प्रदर्शन शामिल हैं. साथ ही 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में भी प्रवेश भी शामिल है. बता दें की 2003 के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक केन्या की टीम पहुंची थी. हालांकि यह मैच भारत ने 91 रन से जीत लिया.