दिनेश कार्तिक ने बिना शर्त BCCI से मांगी माफी, CPL इवेंट में हुए थे शामिल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को बिना किसी शर्त के मान लिया है. बता दें कि कार्तिक कैरेबियन प्रीमियर लीग के प्रमोशनल इवेंट में बिना बीसीसीआई को सूचित किए शामिल हो गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Getty Images)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस को बिना किसी शर्त के मान लिया है. बता दें कि कार्तिक कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के प्रमोशनल इवेंट में बिना बीसीसीआई को सूचित किए शामिल हो गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई को जवाब देते हुए कहा कि, 'वो कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए और उन्हीं के अनुरोध पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की जर्सी पहनकर मैच देखा. यह भी पढ़ें- सीपीएल प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को भेजा कारण बताओ नोटिस

दिनेश कार्तिक ने अपने माफी पत्र में लिखते हुए कहा कि, ‘मैं बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैंने न तो ट्रिनबागो से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लिया है और न ही उसके लिए कोई भूमिका निभाई.’ उन्होंने बोर्ड को भरोसा दिया कि वे त्रिनिदाद से लौटने तक बाकी मैचों के दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जाएंगे.

ज्ञात हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दिनेश कार्तिक की कुछ तस्वीरें मिली थी. जिनमें वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के ड्रेसिंग रूम में ब्रेंडन मैकुलम के साथ टीम की जर्सी में नजर आए थे. बता दें कि देश में आयोजित होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मालिक हैं.

Share Now

\