Dhruv Jurel Likely To Make Debut: राजकोट टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं ध्रुव जुरेल, इस खिलाड़ी की जगह लेंगे; आकंड़ो पर एक नजर
बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था. केएस भरत अब तक खेले 7 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. केएस भरत ने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं, इनमें भी 44 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले 2 टेस्ट में केएस भरत 92 रन ही बना सके हैं.
मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. Ravichandran Ashwin: राजकोट में लगा आर अश्विन देंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये अनोखा कारनामा करने से महज एक कदम दूर
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल अपना डेब्यू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में केएस भरत की जगह ले सकते हैं. टीम मैनेजमेंट केएस भरत के प्रदर्शन के नाराज है, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है. पहले 2 टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरा टेस्ट खेलेंगे, लेकिन उन्हें चौथे टेस्ट से रेस्ट दिया जा सकता है, ताकि 5वें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह फिट रह सकें.
7 टेस्ट में 221 रन ही बनाए
बता दें कि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल टेस्ट डेब्यू किया था. केएस भरत अब तक खेले 7 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. केएस भरत ने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं, इनमें भी 44 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले 2 टेस्ट में केएस भरत 92 रन ही बना सके हैं.
दूसरी तरफ 23 साल के ध्रुव जुरेल ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. ध्रुव जुरेल के नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 की औसत से 790 रन हैं. इस दौरान ध्रुव जुरेल ने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. ध्रुव जुरेल ने 13 आईपीएल मैचों में 172.73 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं.