दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मंगलवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL -13) के 13वें सीजन के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बेहतरीन नाबाद 106 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन बनाए.
आईपीएल इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन ने 61 गेंदों का सामना कर 12 चौके और तीन छक्के लगाए यह भी पढ़े: KXIP vs DC IPL Match 2002: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
#DelhiCapitals finish at 164/5 after opting to bat first against #KingsXIPunjab, at Dubai International Stadium. (Shikhar Dhawan 106*)#IPL2020
(Pic courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/h02tXawPNh
— ANI (@ANI) October 20, 2020
पंजाब की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.