DC-W vs RCB-W 17th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

DC-W vs RCB-W (Photo Credit: @wplt20/X)

Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bangalore: महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024) में अब प्लेऑफ के लिए लड़ाई तेज हो गई है. मौजूदा टूर्नामेंट के 17वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होने जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया हैं.

पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दोनों मुकाबलों में आरसीबी को हराया था. वहीं दोनों टीमों की इस सीजन की प्रदर्शन बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स ने छह मुकाबलों में से चार मुकाबलें जीते है. वहीं दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन में अबतक छह में से तीन मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना किया है. आज दोनों ही टीमें अपना सातवां मुकाबला खेलेंगी. DC-W vs RCB-W 17th Match Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंडर्स बोंगलोर के आकंड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम को स्थिति मजबूत नजर आ रही है. दोनों टीमों ने महिला प्रीमियर लीग में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक अपने हेड टू हेड मुकाबले में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों बार बाजी मारी है.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), तितास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस। मिन्नू मणि, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, केट क्रॉस, नादिन डी क्लार्क, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, इंद्राणी रॉय.

Share Now

\