मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला पहला मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां पंजाब किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 8 अंक के साथ अंक तालिका में दसवें नंबर पर है. जबकि 10 अंक के साथ पंजाब किंग्स की टीम आठवें स्थान पर है. SRH vs LSG, IPL 2023 Match 58: आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें राजीव गांधी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं. इन 30 मुकाबले में 15 दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. वहीं, 15 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच में रोचक जंग देखने को मिलेगी.
कब और कहां देखें मैच
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, रिली रूसो, अक्षर पटेल, अमान हाकिम खान, ललित यादव, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा.
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन ( कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, सैम करन, कागिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.












QuickLY