DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स के विजय रथ को रोक पाएगी दिल्ली कैपिटल्स? इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 के अपने दो मुकाबले हार चुकी है. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों शुरूआती मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान विराजमान है. दोनों टीमें टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही शामिल हैं और कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 16वां मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है.

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 के अपने दो मुकाबले हार चुकी है. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों शुरूआती मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान विराजमान है. दोनों टीमें टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही शामिल हैं और कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं. DC vs KKR, IPL 2024 16th Match Head To Head: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े

मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी शुरुआती दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल ने अपने गृह मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ गया हैं. इस जीत को बरकरार रखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को उसी के मैदान पर 7 विकेट से हराने में कामयाब रही है और केकेआर अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की निगाहें है लगातार तीसरी जीत के ऊपर रहेंगी.

वाइजैक में दोनों टीमों के आंकड़े

वाइजैक में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वाइजैक में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 मैच जीता है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर 1 ही मैच खेला है. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को हार झेलनी पड़ी हैं.

आज के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पृथ्वी शॉ: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है. कोलकाता के खिलाफ पृथ्वी शॉ 9 मैच में 405 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी पृथ्वी शॉ पावर प्ले में तेजी से रन बना सकते हैं.

अक्षर पटेल: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जमकर कोहराम मचाया हैं. कोलकाता के खिलाफ अक्षर पटेल 13 विकेट ले चुके हैं और 147 रन भी बनाए हैं. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अक्षर पटेल कहर बरपा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी.

Share Now

Tags

Andre Russell Chennai Super Kings David Warner DC DC and KKR DC vs KKR Delhi Capitals Delhi Capitals and Kolkata Knight Riders DELHI CAPITALS VS KOLKATA KNIGHT RIDERS Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Gujarat Titans Harshit Rana indian premier league Indian Premier League 2024 IPL IPL 2024 KKR Kolkata Knight Riders Lucknow Super Giants Mitchell Marsh Mitchell Starc Mumbai Indians Prithvi Shaw Punjab Kings Rajasthan Royals Rinku Singh Rishabh Pant Royal Challengers Bangalore Shreyas Iyer Sunil Narine SunRisers Hyderabad Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 Visakhapatnam आईपीएल आईपीएल 2024 आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 ऋषभ पंत केकेकार कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 डीसी डीसी और केकेआर डीसी बनाम केकेआर डेविड वार्नर डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स पंजाब किंग्स पृथ्वी शॉ मिशेल मार्श मिशेल स्टार्क मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स रिंकू सिंह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू लखनऊ सुपर जाइंट्स विशाखापत्तनम श्रेयस अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद सुनील नारायण हर्षित राणा

\