DC vs KKR, IPL 2024 16th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 16वां मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है.
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 के अपने दो मुकाबले हार चुकी है. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों शुरूआती मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान विराजमान है. दोनों टीमें टूर्नामेंट के शुरूआती दौर से ही शामिल हैं और कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं. DC vs KKR, IPL 2024 16th Match Head To Head: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी शुरुआती दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल ने अपने गृह मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ गया हैं. इस जीत को बरकरार रखने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को उसी के मैदान पर 7 विकेट से हराने में कामयाब रही है और केकेआर अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की निगाहें है लगातार तीसरी जीत के ऊपर रहेंगी.
वाइजैक में दोनों टीमों के आंकड़े
वाइजैक में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. वाइजैक में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 मैच जीता है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर 1 ही मैच खेला है. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को हार झेलनी पड़ी हैं.
आज के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
पृथ्वी शॉ: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है. कोलकाता के खिलाफ पृथ्वी शॉ 9 मैच में 405 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी पृथ्वी शॉ पावर प्ले में तेजी से रन बना सकते हैं.
अक्षर पटेल: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जमकर कोहराम मचाया हैं. कोलकाता के खिलाफ अक्षर पटेल 13 विकेट ले चुके हैं और 147 रन भी बनाए हैं. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अक्षर पटेल कहर बरपा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी.