DC vs CSK, IPL 2024, Match 13: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo: IPL/CSK)

DC vs CSK, IPL 2024 13th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 13वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है.

ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. चेन्नई सुपर किंग्स काफी मजबूत टीम है. रचिन रवींद्र और रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर हो सकते हैं. DC vs CSK IPL 2024 Free Live Streaming: आज विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स की क्लास लगाएंगे एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही है. दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में मिशेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से बड़ा स्कोर करने में असफल रहे जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर काबिज है. इस मुकाबले में रचिन रवींद्र ने पावर प्ले में टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई तथा बाद में रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने रनों की गति को बनाए रखा और टीम को 200 के पार पहुंचाया.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

अजिंक्य रहाणे: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का बल्ला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जमकर चलता हैं. अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 मैच में 58 की औसत से 813 रन बनाए हैं. इस मैच में अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ 22 विकेट लिए हैं और 413 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में रवींद्र जडेजा एक बार फिर डिफरेंशियल पिक साबित हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा ने इस मैदान पर भी 7 विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथिषा पथिराना.