DC vs CSK, IPL 2024, Match 13 Head To Head: आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़े
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Photo: IPL/CSK)

DC vs CSK, IPL 2024 13th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 13वां मुकाबला आज यानी 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक बेहद खराब रही है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पूरा प्रयास होगा कि इस मुकाबले को अपने नाम कर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की जाए. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है और दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना है, तो उसे शानदार प्रदर्शन करना होगा. DC vs CSK, IPL 2024, Match 13 Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर काबिज है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड आकंड़ों पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक कुल 29 बार आमने-सामने रही हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने महज 10 मैच जीते हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच पिछली 5 भिड़ंत में 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई है.

चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा टीम से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 22 मैचों में 58.07 की औसत और 130.7 की स्ट्राइक रेट से 813 रन बनाए हैं. इस बीच अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 1 शतक 6 अर्धशतक भी निकले हैं. एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 32 मैचों में 137.98 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं. एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं, गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट अपने नाम किए हैं.

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल.

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथिषा पथिराना.