DC vs CSK, IPL 2023 Match 67: देखें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड-टू-हेड आंकड़ें, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें दिल्ली-चेन्नई मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. चेन्नई को प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम ( Arun Jaitley Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
दिल्ली कैपिटल्स जहां पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में अपनी जगह पूरी तरह पक्की करने के लिए इस मैच को किसी भी परिस्थिति में जीतना होगा. अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. DC vs CSK, IPL 2023 Match 67: आज होगा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें अरुण जेटली स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े
फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. दूसरी तरफ प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिल रही है. पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से मुकाबला जीता था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 28 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है. चेन्नई ने इसमें से 18 मुकाबलों में जहां जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज 10 मुकाबलों को अपने नाम कर सकी है.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर के समय पर खेला जाएगा. ऐसे में ओस की भूमिका इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. दिल्ली की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का अभी तक एकतरफा प्रदर्शन नजर आया है. अब तक यहां पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 36 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि 46 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं.
मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के रिजल्ट को लेकर बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का अभी तक इस सीजन प्रदर्शन देखने के बाद उनका पलड़ा साफतौर पर भारी दिख रहा है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत जरूर हासिल की है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रेली रोसौव, सरफराज खान, यश ढुल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना.