DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स की आतिशी बल्लेबाजी, दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 180 रन का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

DC vs CSK 34th IPL Match 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 34वें मुकाबले में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 47 गेंद में 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. डु प्लेसिस ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्का लगाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत फाफ डु प्लेसिस के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुरेन ने की. सैम कुरेन तीन गेंद में बिना खाता खोले तुषार देशपांडे का शिकार बनें. चेन्नई की टीम के लिए आज शेन वॉटसन ने 28 गेंद में छह चौके की मदद से 36, विकेटकीपर खिलाड़ी एवं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पांच गेंद में तीन, अंबाती रायडू ने 25 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से नाबाद 45 और रवींद्र जडेजा ने 13 गेंद में चार छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: Shikhar Dhawan ने Anrich Nortje को सिखाया अपना विनिंग सेलिब्रेशन स्टाइल, देखें मजेदार वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 44 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. नॉर्टजे के अलावा टीम के लिए तुषार देशपांडे और कगिसो रबाडा ने भी क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. देशपांडे ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 39 रन खर्च किए, वहीं रबाडा ने अपने चार ओवरों के कोटे में 33 रन लुटाए.