David Warner Completes 3000 T20I Runs: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को डेविड वार्नर ने किया ध्वस्त, बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड; देखें आकंड़े

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 14वां रन बनाते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके के साथ डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में एक अनोखा कारनामा कर दिया है.

डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का तीसरा मुकाबला आज पर्थ (Perth ) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हरा दिया हैं. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Devdutt Padikkal First Class Stats: तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को मिला मौका, यहां देखें कैसा है युवा बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन; आखिरी 10 पारियों पर एक नजर

डेविड वॉर्नर ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14वां रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. ये अनोखा कारनामा डेविड वार्नर ने 102 पारियों में किया हैं. इसी के साथ डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल की 108 पारियों में 3000 रन बनाए थे. अब वॉर्नर ने रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली- 81 पारियां

बाबर आजम- 81 पारियां

आरोन फिंच- 98 पारियां

मार्टिन गुप्टिल- 101 पारियां

डेविड वॉर्नर- 102 पारियां

रोहित शर्मा- 108 पारियां

पॉल स्ट्रर्लिंग- 113 पारियां

ऐसा रहा है करियर

बता दें कि डेविड वॉर्नर की गिनती वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. डेविड वार्नर ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही डेविड वार्नर टीम के लिए बल्लेबाजी आक्रमण में अहम कड़ी बन गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 102 मैचों में 3020 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर के बल्ले से एक शतक और 25 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

वेस्टइंडीज ने दिया 221 रनों का लक्ष्य

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. जब जॉन चार्ल्स महज चार रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद काइल मेयर्स सिर्फ 11 रन बना पाए. रोवमैन पॉवेल ने 21 रन, रदरफोर्ड ने 67 रन और आंद्रे रसेल ने 71 रनों की आतिशी पारी खेली. आंद्रे रसले और रदरफोर्ड के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\