टिकटॉक पर सनराइजर्स हैदराबाद के थीम सॉन्ग पर डेविड वार्नर ने की बल्लेबाजी, देखें वीडियो

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की सारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं. इस बीच देश की मशहुर क्रिकेट लीग आईपीएल का आयोजन भी इस साल अपने तय तिथि के अनुसार शुरू नहीं हो सका. आईपीएल के शुरू नहीं होने से कई खिलाड़ी निराश हैं और चाहते हैं कि दुबारा खेल शुरू होने के बाद इस लीग का आयोजन किया जाए.

डेविड वार्नर (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खेल की सारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं. इस बीच देश की मशहुर क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन भी इस साल अपने तय तिथि के अनुसार शुरू नहीं हो सका. आईपीएल के शुरू नहीं होने से कई खिलाड़ी निराश हैं और चाहते हैं कि दुबारा खेल शुरू होने के बाद इस लीग का आयोजन किया जाए. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने टीम की जर्सी में टिकटॉक (TikTok) पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि साल 2020 आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया है. डेविड वॉर्नर को यह जिम्मेदारी केन विलियमसन (Kane Williamson) की जगह दी गई है. विलियमसन ने 2018 और 2019 में टीम की कमान संभाली थी. विलियमसन को 2018 में उस समय टीम का कप्तान बनाया गया था जब वॉर्नर को बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद सीजन से बैन कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें- डेविड वार्नर ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

कीवी कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2018 के फाइनल तक का सफर तय किया था. टीम को यहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि साल 2018 में केन विलियमसन ने सर्वाधिक 735 रन बनाए थे. टीम को पिछले साल एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान वह इस सीजन में चौथे पायदान पर रही थी.

Share Now

\