भारत के इन 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए लिए हैं तीन विकेट
वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: Twitter/ICC)

नई दिल्ली, 18 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे मुकाबले में तमिलनाडु के युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में ही उम्दा खेल दिखाते हुए इस मौके को दोनों हाथों से लपका है. सुंदर ने देश के लिए पहले गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. इसके पश्चात् जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया. सुंदर के इस उम्दा खेल की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. बात करें टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू मुकाबले में ही किन तीन खिलाड़ियों ने तीन या उससे अधिक विकेट लेते हुए अर्धशतक लगाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

दत्तु फड़कर (Dattu Phadkar):

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी दत्तु फड़कर ने देश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला. इस मुकाबले में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके पश्चात् जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो 14 रन खर्च करते हुए तीन अहम सफलता भी प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: दूसरी पारी में नवदीप सैनी करेंगे गेंदबाजी? सामने आई बड़ी खबर

बात करें दत्तु फड़कर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 31 टेस्ट मैच खेलते हुए 45 पारियों में 32.3 की एवरेज से 1229 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 31 टेस्ट की 48 पारियों में 62 विकेट चटकाए हैं.

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari):

भारत के मौजूदा ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है. विहारी ने साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 56 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा जब उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश के लिए दूसरी पारी में तीन अहम विकेट भी झटके.

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)

इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी नाम देश के मौजूदा युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का आता है. सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज करते हुए  पहले मेजबान टीम के तीन विकेट चटकाए. इसके पश्चात् जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने 144 गेंद में सात चौके एवं एक छक्का की मदद से 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले बनें दूसरे भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से पहले वाशिंगटन सुंदर देश के वनडे और T20 क्रिकेट खेल चुके हैं. सुंदर ने देश के लिए एक वनडे मैच खेलते हुए एक सफलता प्राप्त की है. जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 26 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 21 विकेट चटकाए हैं.