CSK vs SRH 23rd IPL Match 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दिल्ली (Delhi) स्थित अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में सीएसके ने एसआरएच को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई ने हैदराबाद द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 75 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. गायकवाड़ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए.
रुतुराज गायकवाड़ के अलावा टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने 38 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 56, मोइन अली ने आठ गेंद में तीन चौके की मदद से 15, रवींद्र जडेजा ने छह गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद सात और सुरेश रैना ने 15 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 17 रन की पारी खेली. हैदराबाद के लिए आज सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 36 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की. खान ने रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस और मोइन अली को अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें- IPL: देश के इन 3 युवा खिलाड़ियों ने सबसे कम उम्र में बनाए हैं 1000 रन
इससे पहले दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 61 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पांडे ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया.
पांडे के अलावा टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने पांच गेंद में एक चौका की मदद से सात, कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 57, केन विलियमसन ने 10 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 और केदार जाधव ने चार गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 12 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL: इन खास टीम के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों का जमकर चलता है बल्ला, बनाए हैं 900 से अधिक रन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी (Lungi Ngidi) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. नगीदी ने कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे को अपना शिकार बनाया. नगीदी के अलावा टीम के लिए सैम कुर्रन ने एक विकेट चटकाया.