CSK vs RR, IPL 2024 61th Match Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है. आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. एक गलती चेन्नई सुपर किंग्स के अरमानों पर पानी फेर सकती है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की राह उतनी मुश्किल नहीं है.
CSK vs RR, IPL 2024 61th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मिला जुला प्रदर्शन रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. 'हीरो अपनी तलवार चलाना कभी बंद नहीं करता', गुजरात के खिलाफ एमएस धोनी की शानदार पारी पर चेन्नई ने किया भावुक पोस्ट
गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है. आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. एक गलती चेन्नई सुपर किंग्स के अरमानों पर पानी फेर सकती है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की राह उतनी मुश्किल नहीं है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. दोनों मैच को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में खेला गया एक मुकाबला भी राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 100 छक्के तक पहुंचने के लिए 11 और छक्कों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को 1500 रन तक पहुंचने के लिए 8 रनों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को टी20 में 450 चौके तक पहुंचने के लिए 10 चौकों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 650 चौके तक पहुंचने के लिए 6 चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 150 छक्के पूरे करने के लिए 10 छक्कों की दरकार है.