CSK vs RR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम चेन्नई (CSK) के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरी तरफ राजस्थान (RR) की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी.

CSK VS RR (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें सीजन के एक अहम मैच में आज यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी. मौजूदा चैम्पियन चेन्नई (CSK) दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली राजस्थान (RR) को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम चेन्नई (CSK) के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरी तरफ राजस्थान (RR) की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

बल्लेबाजी में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रात में 8 बजे से खेला जाएगा. दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई(CSK) ने विषम परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन किया है.

टीमें (संभावित):

चेन्नई: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 301 रनों पर सिमटी, 90 रन की बनाई बढ़त, एडेन मार्कराम और कॉर्बिन बॉश ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match Winner Prediction: पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\