CSK vs KKR 49th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मुकाबले में गुरुवार यानि आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर कोलकाता नाईट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के इस 'करो या मरो' मुकाबले में अगर चेन्नई की टीम आज हारती है तो उसकी उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी. वहीं कोलकाता की टीम को इस मुकाबले में शिकस्त मिलती है तो उसे भी प्लेआफ में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- IPL: यहां पढ़ें टॉप 3 भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक मेडन ओवर
बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो चेन्नई का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा है. हाल यह है कि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम मौजूदा समय में अपने 12 मुकाबलों के बाद आठ हार और महज चार जीत के साथ 8 (-0.602) अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. वहीं बात करें कोलकाता की तो यह टीम अपने 12 मुकाबलों के बाद क्रमशः छह हार और छह जीत के साथ 12 (-0.479) अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर स्थित है.
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, सैम कुरैन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नारायण, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फग्र्यूसन, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती.