CSK vs DC, IPL 2023 Match 55: आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें एमए चिदंबरम स्टेडियम के रोचक आंकड़े
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के इस घरेलू मैदान को 9 मैच की मेजबानी मिली है और इनमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज शुरुआत की कुछ ओवर संभल कर खेलें तो उन्हें भी फायदा मिल सकता है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai ) के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के इस होम ग्राउंड पर हुए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया था, वहीं दूसरे मैच में स्पिनर्स ने अपना जलवा बिखेरा था. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बल्ला हावी रहेगा या गेंद, यह देखना दिलचस्प होगा.
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के इस घरेलू मैदान को 9 मैच की मेजबानी मिली है और इनमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज शुरुआत की कुछ ओवर संभल कर खेलें तो उन्हें भी फायदा मिल सकता है. CSK vs DC, IPL 2023 Match 55 Stats And Record Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
यहां की विकेट आमतौर पर सूखी और सख्त होती है, जो समय के साथ और खराब हो जाती है. यहां गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी आसान होता है. आईपीएल में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच अपने नाम किए हैं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को यहां अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मुरली विजय ने बनाया है. मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाए थे. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है. आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. चेन्नई के इस मैदान पर आईपीएल के अब तक कुल 72 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं.
इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. धोनी इस मैदान की परिस्थितियों से अच्छी वाकिफ हैं. यहां एमएस धोनी ने आईपीएल के 59 मैचों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 1,422 रन बनाए हैं. नाबाद 75 के उच्चतम स्कोर के साथ एमएस धोनी ने इस मैदान पर 7 अर्धशतक भी जमाए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.