CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: यहां पढ़ें आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कैसा रहा है मुकाबला

आईपीएल 2021 के एक अहम मुकाबल में आज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. सीएसके ने अबतक तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है, वहीं दिल्ली को अब भी अपने पहले खिताब की दरकार है.

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक अहम मुकाबल में आज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. सीएसके ने अबतक तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है, वहीं दिल्ली को अब भी अपने पहले खिताब की दरकार है. आईपीएल 2021 में इस बार दिल्ली के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद टीम की अगुआई युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत कर रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंत की अगुवाई में दिल्ली की टीम इस बार कहा तक सफर करती है. बात करें आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैचों में बनें आंकड़ो के बारे में तो वो इस प्रकार हैं-

- देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम कई बार आपने सामने हुई है. इसमें धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. चेन्नई ने अबतक आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ जहां 15 मुकाबले जीते हैं, वहीं दिल्ली चेन्नई के खिलाफ अबतक आठ मैच जीतने में कामयाब हुई है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अबतक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 547 रन बनाए हैं.

- वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिखर धवन ने सर्वाधिक 302 रन बनाए हैं.

- गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 14 विकेट झटके हैं.

- वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई के खिलाफ अमित मिश्रा ने सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए हैं.

- चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक स्कोर 222 रन है.

- वहीं दिल्ली कैपिटल्स का चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 198 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 RCB vs MI: हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान विराट कोहली ने की तारीफ, कहीं ये बातें

- चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली के खिलाफ एक मैच में सबसे कम स्कोर 110 रन है.

- वहीं दिल्ली कैपिटल्स का चेन्नई के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 83 रन है.

बता दें आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला गया था. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए. इन दोनों मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में जीत हासिल की थी.

Share Now

\