चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एवं टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीते शनिवार यानि 15 अगस्त को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौका दिया. धोनी और रैना के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना चेन्नई के ड्रेस में एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी और रैना के अलावा इस वीडियो में चेन्नई के कई अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'हमेशा एक साथ.'
धोनी और सुरेश रैना दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक साथ खेलते हैं. धोनी जहां टीम के कप्तान हैं, वहीं सुरेश रैना मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज हैं. बता दें कि धोनी ने कल शाम 7:29 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, वहीं सुरेश रैना ने 8 बजकर 8 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की.
सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, '@ mahi7781 यह आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ, आपकी इस यात्रा में मैं खुद को भी शामिल करना चाहता हूं. थैंक यू इंडिया. जय हिंद!'
बता दें कि धोनी और रैना की जोड़ी ऑन और ऑफ फील्ड भी काफी चर्चित रही है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल (IPL) की शुरुआत से ही चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच की दोस्ती भी हमेशा सुर्खियों में रही है.